Uttar Pradesh

संविधान के प्रति समाज के हर वर्ग को करेंगे जागरूक:प्रकाश पाल

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रकाश पाल

कानपुर, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । संविधान के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी द्वारा संविधान गौरव अभियान के जरिये समाज को संविधान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पूर्व में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जा चुके है। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को समझाने के लिए गुरुवार को नौबस्ता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल द्वारा मॉनिटरिंग टीम के सदस्यों के साथ बैठक की गई।

भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक में संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत अब तक की उपलब्धियों और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के सभी 17 जिलों एवं 254 मंडलों में जिला और मंडल स्तर की कार्यशालाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। अभियान से जुड़े क्षेत्रीय टोली और मॉनिटरिंग टीम के सदस्यों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमों की प्रतिदिन की रिपोर्ट जिलों से एकत्र कर प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करें। 12 से 15 जनवरी तक कानपुर महानगर और झांसी महानगर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। 11 से 25 जनवरी तक हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर सभी जिला केंद्र क्विज, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता (भाजपा युवा मोर्चा)

15 से 25 जनवरी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, एवं अन्य शिक्षण संस्थान 18 से 25 जनवरी लक्ष्य: अनुसूचित जाति छात्रावासों एवं कॉलेजों में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के योगदान और संविधान के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता का प्रचार 20 से 25 जनवरी अनुसूचित जाति बहुल जिले

बूथ स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी को मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान के अंतर्गत सभी बूथों पर कार्यक्रम सुनिचित किये गए है। साथ ही मन की बात का विशेष कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 26 जनवरी के बजाय 19 जनवरी को होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top