फिरोजाबाद, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर पुलिस टीम ने गुरुवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिल बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर गोपाल नगर जलेसर रोड से दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोहित पुत्र निहाल सिंह निवासी चिन्तामन की गढ़ी थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान और आशीष पुत्र सतीश निवासी गंगा नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद, मूल पता ग्राम लखौवा थाना फरिहा बताए है। इनसे कुल 6 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं हैं।उन्होंने बताया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अलग-अलग स्थानों से कई मोटरसाइकिलें चोरी करते थे। वे एकांत स्थानों पर खड़ी मोटरसाइकिलों की रेकी कर मौका मिलने पर उन्हें चुराकर ले जाते थे। इस समय वे इन मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे, तभी पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।एएसपी सिटी ने बताया कि आरोपी मोहित पर आगरा और फिरोजाबाद के थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि आशीष पर 5 मुकदमे दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़