Uttar Pradesh

इंसुलेटर बस्ट होने से चार घंटे प्रभावित रहा यातायात

इंसुलेटर बस्ट होने से चार घंटे प्रभावित रहा यातायात

ढाई घंटे देरी से चली इण्टरसिटी एक्सप्रेसहमीरपुर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरुवार को भीमसेन खैरार जंक्शन के मध्य दपसौरा एवं हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन के मध्य ओएचई लाइन का इन्सूलेटर ब्रस्ट हो जाने से चार घंटे तक यातायात ठप रहा। कानपुर से प्रयागराज जा रही चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस ढाई घंटे अलग अलग स्टेशनों पर खड़ी रही।

रेलवे सूत्रों के अनुसार भीमसेन खैरार जंक्शन के मध्य पड़ने वाले हमीरपुर रोड एवं दपसौरा रेलवे स्टेशन के मध्य करीब 11 बजे ओएचई लाइन का इन्सूलेटर ब्रस्ट हो गया। इससे यातायात ठप हो गया। रेलवे की इलेक्ट्रॉनिक टीम सूचना मिलते ही मरम्मत के लिए मौके पर पहुंची और 3 बजे के बाद आपूर्ति बहाल कराकर यातायात शुरू कराया। कानपुर से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर पतारा रेलवे स्टेशन में दोपहर 12,11 बजे पहुंची। रूट बाधित होने के कारण इसको पतारा में 1,28 बजे तक रोक कर रखा गया। यहां से इसको 1,39 बजे घाटमपुर के लिए रवाना किया गया। यह घाटमपुर 1,48 बजे पहुंची। यहां पर इसको 57 मिनट रोककर रखा गया।

इसके बाद इसे घाटमपुर से 2,45 बजे हमीरपुर रोड के लिए रवाना किया गया। हमीरपुर रोड में आठ मिनट रोकने के बाद इसको यमुना साउथ बैंक स्टेशन के लिए रवाना किया गया। कस्बे में यह अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे की देरी से 3,35 बजे यहां पहुंची। इससे यात्री परेशान रहे। स्टेशन मास्टर अमानुउद्दीन ने बताया कि दपसौरा एंव हमीरपुर रोड के मध्य कुछ समस्या आई थी। इस वजह से इंटरसिटी सहित माल गाड़ियों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया था। कार्य पूर्ण होने के बाद रुट को बहाल कर दिया गया है।आरपीएफ के घाटमपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि ओएचई लाइन का इंसुलेटर ब्रस्ट हो गया था।जिससे रेलवे आवागमन बाधित हुआ था। करीब चार घंटे की मरम्मत के बाद आवागमन बहाल हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top