Uttar Pradesh

किसानों को दिए जाएंगे प्राविधानों के मुताबिक सभी लाभ:अतुल वत्स

बैठक को सम्बोधित करते जीडीए उपाध्यक्ष

जीडीए अधिकारियों ने हरनंदीपुरम योजना के लिए किसानों के साथ किया विचार विमर्श

गाजियाबाद, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की नई योजना हरनंदीपुरम योजना का कार्य लगातार गति पकड़ रहा है। इसी कड़ी में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने गुरुवार को प्रभावित होने वाले किसानों के साथ वार्ता की। उन्होंने आपसी-सहमति से भूमि क्रय की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किसानों के साथ किया। इस बैठक में योजना से आच्छादित ग्रामों के ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान और अन्य 60-70 प्रतिनिधियों/भू धारक शामिल रहे।।

बैठक की प्राधिकरण के सचिव ने नई योजना की रूपरेखा और इसके दूरगामी लाभों को विस्तार से समझाया। उन्होंने किसानों से उनकी राय और सुझाव मांगे। मथुरापुर, चंपतनगर, और अन्य संबंधित गांवों के प्रमुख प्रतिनिधियों अमित कुमार (ग्राम प्रधान, नंगला फिरोज मोहनपुर) और सचिन सहलोत ने अपने विचार रखे । किसानों ने सहमति जताई कि वे विकास योजनाओं के लिए सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन उनके हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

उपाध्यक्ष ने किसानों को आश्वस्त किया कि प्राधिकरण सभी हितधारकों के लाभ को प्राथमिकता देता है और भूमि जुटाव के वर्तमान प्रविधानों एवं शासनादेश के अनुसार सम्पूर्ण लाभ भू धारकों को दिए जाएँगे। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपने प्रस्ताव एकमत होकर प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत करें। इसके आधार पर प्राधिकरण नियमानुसार अगली कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।

किसानों द्वारा प्राधिकरण के इस प्रस्ताव का समर्थन किया गया । उन्होंने माँग की कि किसान इस योजना में भागीदार बनते हुए, आने वाले समय में सृजित भू खंडों का कोटा/आवंटन चाहते है। साथ ही उनके द्वारा अधिकतम दर भूमि क्रय करने के लिए तय करने के लिए भी अनुरोध किया गया ।

बैठक में, उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों और किसानों को सामूहिक सहमति बनाने के लिए और विचार-विमर्श करने का निर्देश दिया। इसके लिए जल्द ही अगली बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह भी आश्वासन दिया गया कि इस योजना के आने से ग्राम वसियों के लिए सुविधाएं भी सृजित होंगी जिनका लाभ उन्हें भविष्य में प्राप्त होगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे ।

प्राधिकरण की अर्जन अनुभाग की टीम सचिव, वित्त नियंत्रक, अपर सचिव, विशेष कार्याधिकारी गुंजा सिंह , नायब तहसीलदार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लेकर योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी ।

—–

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top