-कहा-योगी सरकार का पूरी दुनिया में इकबाल,लेकिन गाजियाबाद का बुरा हाल
गाजियाबाद, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोनी के विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर गाजियाबाद पुलिस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का न केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरी दुनिया में इकबाल हो, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में, अमेरिका में लोग योगी जी के लॉ एंड ऑर्डर का उदाहरण देते हैं, लेकिन गाजियाबाद में जिलाधिकारी और कमिश्नर के पड़ोस में डकैती जैसी घटना ये बताती है कि कहीं ना कहीं अपराधियों का हौंसला बुलंद है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आज ही अपराधी नहीं पकड़े गए तो हम कल मुख्यमंत्री से मिलेंगे। यह बातें गुरुवार को कहीं।
भाजपा विधायक कविनगर में डकैती पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि एक साल पहले तक यहां ताले लगाने की जरूरत नहीं थी और अब यह स्थिति हो गई। इतना ही नहीं उन्होंने एक बार फिर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को निशाने पर लिया और कहा कि लॉ एंड ऑर्डर के मुखिया मुख्य सचिव को गाजियाबाद आना चाहिए। लोनी विधायक ने चुटकी ली कि पुलिस कमिश्नर का कद तो बहुत बड़ा है, वह घटना स्थल पर ना आए हैं और न ही आएंगे। उन्होंने कहा कि गुप्ता जी का परिवार हमारा अपना परिवार है।
उन्होंने घटना को लॉ एंड ऑर्डर पर बड़ा सवाल बताया और कहा कि इस जगह पर घटना होना लॉ एंड ऑर्डर पर बड़ा सवाल है। इस घटना के बाद लखनऊ में पुलिस के अधिकारी समझेंगे कि गाजियाबाद में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली