Jammu & Kashmir

एनिमल केयर सेंटर पर लगाया लापरवाही का आरोप, दर्ज कराई शिकायत

एनिमल केयर सेंटर पर लगाया लापरवाही का आरोप, दर्ज कराई शिकायत

जम्मू, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि और गौ रक्षक संगठन के सदस्यों ने रूपनगर स्थित एनिमल केयर सेंटर का दौरा किया जहां उनके मुताबिक एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई। संगठन के सदस्यों ने पाया कि एक घायल बछड़ा, जो बिलावर से इलाज के लिए जम्मू लाया गया था को इलाज नहीं मिला। बछड़ा की टांग में फ्रैक्चर था और वह दर्द में कराह रहा था। उसे लगभग आधे से एक घंटे तक गाड़ी में बाहर रखा गया, लेकिन डॉक्टरों ने इस मामले में लापरवाही बरती।

संगठन ने दावा किया कि एनिमल केयर सेंटर के डॉक्टरों ने घायल बछड़े का इलाज करने से इनकार कर दिया और इसे अन्यत्र ले जाने की सलाह दी। डॉक्टरों ने तर्क दिया कि सेंटर केवल इलाज के लिए है, पशुओं को रखने के लिए नहीं। मूवमेंट कल्कि और गौ रक्षक संगठन के सदस्यों ने इस रवैये की आलोचना की और कहा कि घायल पशु को तत्काल इलाज की आवश्यकता थी। मूवमेंट कल्कि और गौ रक्षक संगठन के सदस्यों ने जनिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही से यदि बछड़े की जान चली जाती, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती?

मूवमेंट कल्कि और गौ रक्षक संगठन के हस्तक्षेप के बाद घायल बछड़े का इलाज किया गया और उसे वेटरनरी अस्पताल, आरएस पुरा भेजा गया। वहां उसका इलाज जारी है और उसके आगे रहने की व्यवस्था के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। मूवमेंट कल्कि ने मांग की है कि एनिमल केयर सेंटर की व्यवस्था और डॉक्टरों की कार्यशैली में सुधार लाया जाए। घायल पशुओं को तत्काल इलाज मिलना चाहिए और उनकी देखभाल की सही व्यवस्था की जानी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top