Uttar Pradesh

मशहूर फोटो जर्नलिस्ट जगदीश यादव की किताब ‘व्यू फाइंडर तमाशा मेरे आगे’ का विमोचन

Kitab ka vimochn

बलिया , 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । देश के प्रतिष्ठित अखबारों और संयुक्त राष्ट्र संघ के लिए काम कर चुके जिले के सुखपुरा निवासी देश के मशहूर फोटो पत्रकार जगदीश यादव की लिखित पुस्तक व्यू फाइंडर तमाशा मेरे आगे का विमोचन गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर स्थित नरेन्द्र सभागार में हुआ। पुस्तक का विमोचन जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत गुप्त के हाथों हुआ।

कुलपति प्रो संजीत गुप्त ने कहा कि फोटो पत्रकारिता के समक्ष हमेशा चुनौतियां रही हैं। जगदीश यादव की किताब में फोटो पत्रकारिता की हर बारीकी के दर्शन होते हैं। युवा पीढ़ी के लिए यह सशक्त हस्ताक्षर साबित होगी। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की इनके द्वारा खींची कई तस्वीरें काफ़ी सुर्खियों में रहीं। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने कहा कि जगदीश यादव जिले की मिट्टी में पैदा हुए एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्हाेंने अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान कायम की है। इनकी फोटो पत्रकारिता से समाज के कई तबकों को लाभ मिल चुका है। कई प्रधानमंत्रियों के दौर में काम कर चुके जगदीश यादव अपनी विधा के माहिर हैं। नई पीढ़ी को इनसे सीख लेनी चाहिए।

जगदीश यादव ने कहा कि वर्तमान दौर में फोटो पत्रकारिता के समक्ष चुनौती है। हालांकि, दूसरी ओर नए रास्ते भी खुल रहे हैं। जगदीश यादव ने इंदौर केंद्रीय कारागार में दस्यु सुंदरी फूलन देवी की तस्वीर लेने और देश की राजनीति में हलचल पैदा करने वाली तस्वीरों का जिक्र करते हुए कहा कि नई पीढ़ी के पत्रकारों को हर समय अपने काम के प्रति सतर्क रहना चाहिए। आज भी समाज के हर क्षेत्र को पत्रकारिता ही दिशा दे सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ. विश्राम यादव ने किया। संचालन प्रदीप यादव ने किया। इस अवसर पर यशपाल सिंह, आद्याशंकर यादव, संजय उपाध्याय, डाॅ. अखिलेश राय, डाॅ. धर्मेंद्र सिंह, सुशील कुमार पाण्डेय, बंशीधर यादव, पिंटू जावेद, अमित यादव व उमेश सिंह आदि थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top