-कन्नौज में 62599 वृद्धजन, वृद्धावस्था पेंशन से हो रहे लाभान्वित : असीम अरुण-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष 719 जोड़ों का हुआ विवाह
कन्नौज, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उत्थान एवं उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं। इसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ऐसे माता-पिता जो आर्थिक रूप से अपनी पुत्री की शादी करने में अक्षम है, वे सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी बेटियाें का विवाह सफलतापूर्वक सम्पन्न करा पा रहे हैं।
प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) असीम अरुण ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत, दुल्हन के बैंक खाते में 35,000 रुपये जमा किए जाते हैं। इसके अलावा, दंपतित को 10,000 रुपये की आर्थिक मदद वैवाहिक सामग्री खरीदने के लिए दी जाती है। साथ ही, आयोजन के लिए 6,000 रुपये भी दिए जाते हैं। इस तरह, इस योजना के तहत कुल 51,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। अब प्रत्येक आयोजनों में परिणय सूत्र में बधंने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष 719 जोड़ों का विवाह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ है।
उन्होंने बताया है कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के अन्तर्गत वृद्धजनों के जीवकोपार्जन हेतु सरकार द्वारा 1,000 रुपये प्रति माह के हिसाब से दिए जा रहें है। जनपद में कुल 62,599 वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन से लाभान्वित किया जा रहा है। जनपद में इस वित्तीय वर्ष 10,583 नये लाभार्थी स्वीकृत किये गये हैं। उन्हाेंने कहा है कि नये लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया में गति बढ़ाई जाये तथा नये लाभार्थियों का चयन पात्रता के आधार पर किया जाये। समाज में अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंचे, इसके लिए कन्नौज में लगातार कार्य हो रहा है। हम सब का संकल्प है कि कोई भी पात्र लाभार्थी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे।
(Udaipur Kiran) झा