मुंबई, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । मराठा नेता मनोज जरांगे के विरुद्ध लातुर जिले के किनगांव पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री धनंजय मुंडे और बंजारा समुदाय के बारे में अपमानजनक बयान देने के लिए मामला दर्ज किया गया है। यह मामला धनंजय मुंडे के समर्थक किशोर मुंडे की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है।
सहायक पुलिस निरीक्षक साहेबराव खंडारे ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि किशोर मुंडे ने अपनी शिकायत में कहा है कि 4 जनवरी को जरांगे ने बीड़ जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच की हत्या के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री धनंजय मुंडे और बंजारा समाज के विरुद्ध अपमान जनक बयान दिया था। इससे मंत्री और बंजारा समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। इसी शिकायत के बाद पुलिस ने मनोज जारांगे के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव