जम्मू 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र ने गुरूवार को जम्मू विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों और विद्वानों के लिए लिंग संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया।
प्रो. संगीता गुप्ता प्रमुख पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और इस तरह की कार्यशालाओं के महत्व पर जोर दिया तथा केंद्र के प्रयासों की सराहना की।
प्रो. सविता नैयर, निदेशक महिला अध्ययन केंद्र संसाधन व्यक्ति थीं। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में कई लिंग मुद्दों पर चर्चा की और विस्तार से बताया कि कैसे पितृसत्ता समाज में महिलाओं की स्थिति को कम करने के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग की जाती है और एसिड अटैक, दहेज हत्या, घरेलू हिंसा और उत्पीड़न सहित महिलाओं को प्रभावित करने वाले कई मुद्दों में योगदान देती है। इसके अलावा उन्होंने इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन के पीछे के उद्देश्य को समझाया।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मौजूद सामाजिक मतभेदों का सम्मान करना चाहिए और यह समझना चाहिए कि हर व्यक्ति अद्वितीय है ये मतभेद सामाजिक असमानता और भेदभाव का आधार नहीं होने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि छात्र सामाजिक परिवर्तन के अगुआ हैं इसलिए केंद्र इस तरह की कार्यशालाओं के माध्यम से छात्रों और विद्वानों में लैंगिक संवेदनशीलता पैदा करने का प्रयास कर रहा है।
कार्यशाला में बड़ी संख्या में विद्वानों, छात्रों और संकाय सदस्यों ने बहुत उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर उन्हें संतुष्टिपूर्वक दिया गया। सरनजीत कौर ने कार्यक्रम का संचालन और समन्वय किया और सुश्री कुंजांग अंगमो ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया दोनों ही महिला अध्ययन केंद्र की संकाय सदस्य थीं।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी