CRIME

चोरी करने आये चोरों ने पकड़े जाने के डर से की थी कार मैकेनिक की हत्या

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित

कानपुर, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर इलाके में बीते सोमवार को कार मैकेनिक की हत्या के मामले में पुलिस ने मकान मालिक के पूर्व कार चालक समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी करने आये आरोपितों ने पकड़े जाने के डर से मैकेनिक की हत्या की थी।

बिधनू के रमईपुर इलाके में चार्जिंग स्टेशन पॉइंट के अंदर सो रहे कार मैकेनिक की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार की सुबह चार्जिंग पर लगे ई-रिक्शा को लेने आये एक चालक ने पास में 38 वर्षीय मोहम्मद शादाब उर्फ सोनू का शव खून से लथपथ अवस्था में देखकर मकान मालिक को सूचना दी थी।

गुरुवार को पुलिस उपायुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मिस्त्री की हत्या के मामले में ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगे करीब 83 कैमरों को खंगाला गया। तो उसमें एक संदिग्ध कार दिखाई दी। जिसके आधार पर पुलिस अन्य दो आरोपितों तक भी पहुंच गई। पकड़े गए आरोपितों में घटना का मास्टरमाइंड कानपुर का रहने वाला है। साथ ही वह मकान मालिक के घर ड्राइवरी का काम कर चुका है। जबकि अन्य दो हमीरपुर के रहने वाले इस निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर चुके हैं। तीनों ने मिलकर चोरी करने के उद्देश्य से मकान के पीछे सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते नीचे उतरकर जब दुकान में घुसे तो उन्हें एक व्यक्ति सोता हुआ दिखाई दिया। जिससे वह डर गए इसी के चलते उन्होंने मिस्त्री की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों क्रमश: पुष्पेन्द्र उर्फ पिंटू, महेन्द्र उर्फ पुनीत और नवनीत कुमार पाण्डेय को आला कत्ल और हत्या में शामिल कार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top