Uttar Pradesh

बीएचयू की युवा वैज्ञानिक डॉ. निलिशा को कुआलालंपुर में मिला राइजिंग स्टार अवार्ड

फोटो प्रतीक

वाराणसी, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आणविक जीव विज्ञान इकाई में डीएचआर युवा वैज्ञानिक डॉ. निलिशा रस्तोगी कुआलालंपुर मलेशिया में सम्मानित हुई हैं। एशियाई क्रिस्टलोग्राफिक एसोसिएशन सम्मेलन (एएससीए – 2024) में अंतर्राष्ट्रीय क्रिस्टलोग्राफी संघ (आईयूसीआर) ने निलिशा को डॉ. राइजिंग स्टार अवार्ड प्रदान किया। यह पुरस्कार एशिया और ओशिनिया में क्रिस्टलोग्राफी के क्षेत्र में उभरते भावी नायकों को दिया जाता है। विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार यह पुरस्कार समारोह कुआलालंपुर कन्वेंशन सेंटर (केएलसीसी) में आयोजित किया गया। पुरस्कार व्याख्यान का शीर्षक था माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस के चिकित्सीय रूप से महत्वपूर्ण प्रोटीन RV1509 और Rv2231A के संरचनात्मक और जैव भौतिक गुण जिसमें माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस के इन दो चिकित्सीय रूप से महत्वपूर्ण और नव ज्ञात सिग्नेचर सीक्वेंस प्रोटीन के संरचनात्मक और कार्यात्मक गुणों को बताया गया। इन प्रोटीनों को लक्षित करने वाली नैदानिक और चिकित्सीय क्षमताओं के बारे में अति महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top