अधिकारी गंभीरता से करें आमजन के सभी प्रकरणों का निराकरणः संभागायुक्त
भोपाल, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह तथा सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गुरुवार को सीहोर जिले की आष्टा जनपद के ग्राम बमुलिया भटी में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर में आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर, आष्टा जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त संजीव सिंह तथा कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शिविर में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने तथा प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को समाधान करने के लिए चलाया जाने वाला प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का अभियान है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस अभियान के कोई भी पात्र व्यक्ति अपनी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के आवेदन पत्र लिए जाएं तथा उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना जाए तथा उसका गंभीरता से निराकरण किया जाए।
संभागायुक्त ने सभी अधिकारियों को निेर्देश दिए कि आयोजित किए जाने वाले शिविरों को व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि उस क्षेत्र के अधिक से अधिक नागरिक शिविरों में पंहुच सकें और शासन की योजनाओं का लाभ ले सकें तथा अपनी शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान पा सकें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम स्वाति मिश्रा, आष्टा जनपद सीईओ अमित व्यास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त ने देखी कार्यवाही की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में संभागायुक्त संजीव सिंह ने निरीक्षण के दौरान शिविर में आए नागरिकों से आवेदन पत्र लिए जाने तथा उनके निराकरण के संबंध में अपनाई जा रही प्रक्रिया को विस्तार से देखा तथा संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। संभागायुक्त ने शिविर में आए नागरिकों से चर्चा की, उनकी समस्याएं जानीं तथा संबंधित अधिकारियों को समुचित कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
सरकार गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही
इस अवसर पर आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर ने कहा कि शासन सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाकर सरकार की 45 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 63 सेवाओं से शिविर आयोजित कर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह सपना है कि वर्ष 2047 तक हमारा भारत देश एक पूर्ण विकसित देश बने। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में सरकार का यह लक्ष्य है कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने स वंचित न रहे। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की है कि वे शिविरों में आकर योजनाओं का लाभ लें तथा अपनी शिकायतों का निराकरण कराएं।
जनपद कार्यालय का निरीक्षण
संभागायुक्त संजीव सिंह तथा कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आष्टा जनपद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद कार्यालय में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों के संचालन, आवेदन पत्रों प्राप्ती तथा पोर्टल पर दर्ज करना तथा निराकरण की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा अधिकारियों से अभी तक शिविरों में प्राप्त आवेदन और उनके निराकरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवेदन पत्र पर पूरी गंभीरता से समय सीमा में कार्यवाही की जाए।
कुलांस कला में खाद्य प्रसंस्करण तथा जैविक खेती का किया निरीक्षण
संभागायुक्त ने कुलांस कला निवासी गजराज वर्मा के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग तथा उनके द्वारा की जा रही जैविक खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसान वर्मा तथा कृषि एवं उद्यानिकी अधिकारियों से खद्य प्रसंस्करण तथा जैविक खेती के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में जैविक कृषि के लिए किसानों को प्रेरित किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खाद्य प्रसंस्करण ईकाई के लिए बड़ी मशीनों का उपयोग करने तथा उत्पादों की विक्रय के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग से जुड़ने का सुझाव दिया।
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान अंतर्गत केकड़िया गांव में स्वास्थ्य सेवा शिविर
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज ग्राम पंचायत भानपुर केकड़िया में आयोजित शिविर का अवलोकन किया। शिविर में जनजातीय समुदाय के लोगों के लिए सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण और आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान जनजातीय समाज के सामाजिक आर्थिक स्थिति के उन्नयन हेतु चलाया जा रहा है, जिसमें जनजातीय हितग्राहियों को शत – प्रतिशत सैचुरेशन कवरेज के माध्यम से उन्नयन की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के तहत ऐसे गांव को शामिल किया गया है जिनमें न्यूनतम 50% जनजाति जनसंख्या हो।
(Udaipur Kiran) तोमर