नैनीताल, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी ने गुरुवार को हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्हें उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गुहनाथन नरेंद्र ने शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या अब आठ हो गई है, जबकि तीन पद अभी भी रिक्त हैं।
आशीष नैथानी हाल ही में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी सेवानिवृत्ति से पहले ही उन्हें न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की गई थी। 3 जनवरी को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विधि एवं न्याय मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया।
शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा समेत न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, वकील और अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, और पद्मश्री अनूप साह जैसी प्रमुख हस्तियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
……..
(Udaipur Kiran) / लता