कन्नौज, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । कन्नौज बार एसोसिएशन के लिए 18 जनवरी को मतदान होगा। आज नाम वापसी के अंतिम दिन उपाध्यक्ष प्रथम वर्ग पद के लिये कन्नौज के पूर्व ब्लाक प्रमुख व रेप के आरोप में जेल में बंद अधिवक्ता नवाब सिंह यादव को निर्विरोध चुन लिया गया। निर्वाचन समिति ने नाम वापसी का समय बीत जाने के लगभग फौरन बाद नवाब के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी। कन्नौज बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अध्यक्ष पद के लिए रामेंद्र कुमार त्रिवेदी, राकेश कुमार तिवारी, हाजी फहीम जमा खां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये आशीष अवस्थी को भी निर्विरोध चुना गया। महासचिव पद के लिए मो. मुशीर आलम व रामखिलावन, कोषाध्यक्ष पद के लिये विमल कुमार दोहरे व सरस मिश्रा, सह सचिव प्रशासन के लिये मोहित कुमार पाल, सह सचिव प्रसारण के लिये प्रभंजन द्विवेदी, सह सचिव पुस्तकालय के लिये आशीष कुमार, उपाध्यक्ष प्रथम वर्ग के लिये योगेंद्र सिंह, नवाब सिंह यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिये मो. अदील खां, अजय कुमार यादव, अवनीश कुमार ने अपना नामांकन किया है। इसी तरह वरिष्ठ सदस्य के लिये बलराम यादव, कनिष्ठ सदस्य के लिये मो. इकबाल, पंकज सिंह, अमित कुमार, मो. शादाब, गौरव सिंह, अनवर हसन व गौरव सिंह द्वितीय ने पर्चा भरा। चुनाव अधिकारी अनिल द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार को नाम वापसी होगी। इसके बाद जिन पदों पर एक से अधिक उम्मीदवार बचे हैं, उनके लिये 18 जनवरी को मतदान कराया जायेगा।
(Udaipur Kiran) झा