CRIME

रायगढ़ में सौ किलो से अधिक का गांजा सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

छापे के दौरान गांजा जब्त करती पुलिस

रायगढ़/रायपुर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान से आज गुरुवार को सौ किलो से अधिक का गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने ट्रैवल एजेंसी संचालक महेन्द्र सिंह सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गांजे की तस्करी में प्रयुक्त दो कार को भी जब्त किया गया है। जब्त संपत्ति की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक की बताई गई है।

सिटी कोतवाली पुलिस ने आज गुरुवार पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में गांजे का कारोबार किया जा रहा है।आज गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस की टीम ने सर्किट हाउस रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी के एचआईजी मकान नं. 44 में छापा मारा।पुलिस ने वहां से अलग-अलग चार कारों से बोरे में भरे हुए गांजे के पैकेट जब्त कर लिया।साथ ही पुलिस ने ट्रैवल एजेंसी संचालक महेन्द्र सिंह सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर घर के अंदर भी बड़ी मात्रा में गांजा की बोरियां जब्त की है।

पुलिस ने बताया कि एक बोरी में 13 पैकेट रखे गए थे।चार गाड़ियों में कुल सौ किलो से ऊपर का गांजा मिला है,पुलिस के द्वारा अभी इस पूरे मामले की कार्रवाई करते हुए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top