जयपुर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण की कथित मिलीभगत से भूमाफिया द्वारा घुमंतू समाज की बस्तियों में अतिक्रमण कर घुमंतू समाज को बेदखल करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा हैं ।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन 10 स्थित सपेरों की ढाणी में आज तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रहा । वहीं तीसरे दिन घुमंतू समाज के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और पंच पटेलों ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया। घुमंतू समाज के प्रदेश सचिव बिशन लाल बावरी ने अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन करते हुए कहा कि घुमंतू समाज के हजारों नागरिक आज भी जयपुर शहर में फुटपाथों पर जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर हैं। सरकार को चाहिए कि जिस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में घुमंतू समाज के लिए अलग से आदेश निकालकर जो जहां रह रहा है, वहीं पर 300 गज का पट्टा देने की घोषणा की गई हैं । उसी प्रकार शहरों में भी जो पिछले 50 वर्ष से अधिक समय से जहां रह रहा हैं । उसे वहीं पर पट्टा दिया जाए और सर्वोच्च न्यायालय का इस दिशा में आदेश भी यही हैं और इस आदेश की पालना करवाने के लिए ही यह आंदोलन चलाया जा रहा हैं । उन्होंने कहा कि शहरों में 3000 से अधिक फ्लेटों में गरीब नागरिकों को निशुल्क आवंटन किया जा रहा हैं । जिसे घुमंतू समाज को शामिल करते हुए प्राथमिकता से घुमंतू समाज को ही आवंटन किया जाना चाहिए, क्योंकि घुमंतू समाज सदियों से सड़कों पर जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर हैं।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के घुमंतू प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी अंतरनाथ तथा आंदोलनरत प्रहलाद नाथ की आज तीसरे दिन तबीयत खराब हो गई ।लेकिन इसके बावजूद सरकार के कान में जूं नहीं रेंगने पर आश्चर्य जताते हुए भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने कहा हैं कि इस दिशा में दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने तक यह धरना जारी रहेगा और हम जयपुर विकास प्राधिकरण और भूमाफिया की मिली भगत को उजागर करके रहेंगे। आंदोलन के तीसरे दिन शामिल होने वाले लोगों में.बिशनलाल बावरी , पूर्व सचिव घुमंतू प्रकोष्ठ, मुकेश बावरी माली की कोठी , अमरलाल बावरी माली की कोठी, रमेश जी बावरी माली की कोठी, रामफूल बावरी माली की कोठी,
बाबूलाल मथुरा वाला कच्ची बस्ती, हरिराम मथुरा वाला कच्ची बस्ती आदि के साथ अन्य लोग रहे, अक्षय पत्र, शिकारपुरा, सिरौली, विमलपुरा, आदि क्षेत्र से भी कच्ची बस्ती के समाज नेता पहुंचे देर रात तक दुर्धरा से घुमंतू समाज के पंच पटेल तथा नेता धरना स्थल पर आते रहे हैं आंदोलन बड़ा होता जा रहा हैं।
—————
(Udaipur Kiran)