Madhya Pradesh

मंदसौर : पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने कार्यकर्ता एक घंटा रोज संगठन को दे

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता व पदाधिकारी एक घंटा रोज संगठन को दे

मंदसौर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर कार्यकतार्ओं से गुरूवार काे परिचर्चा के लिए पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस प्रभारी जयवर्धन सिंह व सह प्रभारी अमन बजाज ने गुरूवार को दलोदा ब्लॉक की बैठक सर्किट हाउस पर ली । इस अवसर पर पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस प्रभारी जयवर्धन सिंह ने कहा कि पूरे जिले में संगठन को और मजबूत किया जाएगा। कार्यकर्ता व पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी को एक घंटा रोज दे अपने क्षेत्र में भाजपा की गलत नीतियों की पोल खोले। कार्यकर्ता पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ पार्टी के लिए कार्य करें।

आने वाले दिनों में हमें कड़ी मेहनत करनी होगी जनता के बीच जाना होगा कार्यकर्ता व पदाधिकारी को जनता के बीच जाकर आम लोगों के छोटे-छोटे कार्य करने होंगे। जिस पोलिंग पर हम कमजोर है वहां ध्यान देने की आवश्यकता है । फील्ड में कार्यकर्ता व पदाधिकारी को जनता के काम कर पार्टी की व अपनी ताकत बढ़ाए है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन ने कहा कि मंदसौर विधानसभा के सभी कार्यकतार्ओं को बधाई जिनकी कड़ी मेहनत से हम विधानसभा चुनाव जीते।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top