उज्जैन, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । चायना डोर से लगातार हो रहे हादसों के चलते एसपी प्रदीप शर्मा के द्वारा पतंगबाजी के क्षेत्रों में ड्रोन केमरे से निगरानी रखी जा रही है वहीं बस्तियों में साउण्ड सिस्टम के माध्यम से अपील की जा रही है।
ड्रेन केमरों में पतंगबाज नजर आने पर उनकी छतों पर जाकर डोर की जांच की जा रही है। चायना डोर मिलने पर अपराध कायम किया जा रहा है।
इसी कड़ी में श्री शर्मा ने घोषणा की है कि प्रतिबंधित चायना डोर का विक्रय करनेवाले की सूचना देनेवाले को पुलिस द्वारा नकद इनाम दिया जाएगा। 9 वर्षीय बालक की अंगुली कटी: इधर मालीपुरा क्षेत्र में चायना डोर से अंगुली कटने की एक ओर घटना हो गई। दक्ष बारोड़ घर से स्टेशनरी की दुकान पर पेंसिल खरीदने पैदल निकला।
सड़क पर उसका पैर चायना डोर में उलझ गया। वह डोर सुलझाने लगा तो उसके हाथ की अंगुली कट गई। चरक अस्पताल में उपचार के दौरान चार टांके आए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल