Haryana

जींद : एसपी ने पिल्लूखेड़ा थाना के तहत पांच गांवों को किया ड्रग्स मुक्त घोषित

नशा मुक्त गांव के बोर्ड का उद्घाटन करते हुए एसपी।

जींद, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । गांव भूरायण में गुरूवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव के राजकीय विद्यालय में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में भूरायण गांव के सरपंच जोगिंद्र, खरकगागर के सरपंच बलजीत, कलावती से सरपंच प्रतिनिधी रामनिवास, मुहम्मदखेड़ा के सरपंच रामफूल, मलार के सरपंच मनजित के अलावा पांचों गांव के गणमान्य व्यक्ति व महिलाएं मौजूद रही।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने गांव के खेल स्टेडियम के द्वार पर एक बोर्ड भी बनवाया। जिस पर विशेष तौर पर ड्रग्स व हिंसा मुक्त गांव लिखा गया। जो युवाओं को नशे से दूर रखेगा व उन्हें प्रेरणा देगा कि उनका गांव ड्रग्स व हिंसा मुक्त है। एसपी ने इस बोर्ड को रिबन काट कर उद्घाटन किया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में आमजन के सहयोग की भागीदारी होनी अति आवश्यक है। समाज से बुराइयों का खात्मा करने के लिए जनप्रतिनिधि व सकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों की सख्त जरूरत है। उन्होंने बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि यह अपराध को भी जन्म देता है। नशा करने और बेचने वाले दोनों व्यक्ति समूह को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने युवाओं, शिक्षकों और ग्रामवासियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया और नशा मुक्त समाज की दिशा में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशामुक्त गांव बनाने के लिए किसी एक दिन का कार्यक्रम न बना कर लगातार प्रयास करना होगा। नशे के खिलाफ अपना सूचना तंत्र मजबूत करें। नशा बेचने वाले व खरीदने वाले लोगों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें।

एसपी राजेश कुमार ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का उद्देश्य जिला को नशा मुक्त बनाना है और इसके लिए जनसहभागिता अति आवश्यक है। उन्होंने सरपंचों सहित ग्राम पंचायत से अपील की कि वे अपने कार्यकाल के दौरान नशामुक्ति अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज और युवाओं में जागरूकता फैलाने और नशा मुक्त वातावरण बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी नशीले पदार्थों की बिक्री या उपयोग हो रहा होए तो इसकी सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 9050891508 पर दें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा पांचों गांवों को ड्रग्स मुक्त होने की घोषणा करते हुए उनके सरपंचों को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया व ग्रामीणों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि आप सभी ग्रामवासियों की जिम्मेदारी है कि इन गांव को ऐसे ही ड्रग्स मुक्त बनाए रखना है। परिवार व आस पड़ोस के बच्चों व युवाओं पर नजर रखें और उन्हें नशे से दूरी रखें। नशा मुक्ति के इस कार्यक्रम में खेलों का भी आयोजन किया गया। जिसमें रस्साकस्सी महिलाओं की 200 मीटर दौड़, मटका दौड़, 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों व युवाओं की 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top