RAJASTHAN

जीटी पुलिया नाले में नगर निगम ग्रेटर ने खेला अनूठा क्रिकेट मैच

निगम

जयपुर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर द्वारा गुरुवार को स्वच्छता क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट लीग की सबसे खास बात यह रही कि यह क्रिकेट मैच मालवीय नगर के जीटी पुलिया नाले में आयोजित की गई। मैच का उद्वघाटन नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर द्वारा किया गया। महापौर ने टीमों के साथ मैच खेलकर स्वच्छता का संदेश दिया। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि सभी नागरिक सामूहिक जिम्मेदारी तय कर जयपुर को स्वच्छ रखने का प्रण ले तो जयपुर स्वच्छ व सुन्दर रह पाएगा तथा स्वच्छ सर्वेक्षण में भी सर्वश्रेष्ठ रैंक प्राप्त कर पाएंगे। आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने विजेता टीमों को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि जिस प्रकार से क्रिकेट के मैदान में हर बॉल को गंभीरता से लेते है उसी प्रकार हमारे आस-पास की सफाई के लिए भी गंभीर रहकर सामूहिक प्रयास किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उपायुक्त (स्वास्थ्य) ओम प्रकाश थानवी, उपायुक्त मालवीय नगर जोन प्रियवृत्त सिंह चारण, उपायुक्त राजस्व (प्रथम) अशोक शर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

जो नाला पहले गंदगी के लिये जाना जाता था नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा किए गए अथक प्रयासों से अब स्वच्छता और सुंदरता का प्रतीक बन चुका है और इसीलिए नगर निगम की टीमों द्वारा स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं सामूहिक भागीदारी प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरूवार को 3 टीमों द्वारा स्वच्छता क्रिकेट लीग मैच खेला गया।

इस अनूठी लीग में 3 टीमों स्वच्छता कमांडर (नगर निगम के अधिकारी), स्वच्छता सेनानी (निगम के सफाई कर्मचारी), स्वच्छता युवा ब्रिगेड (जयपुर के स्कूली छात्र) ने भाग लिया। स्वच्छता कमांडर टीम (नगर निगम के अधिकारी) की टीम विजेता रही जबकि स्वच्छता सैनानी (निगम के सफाई कर्मचारी) उपविजेता रही। उपायुक्त प्रियवृत सिंह चारण को सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया। शंकर को सर्वश्रेष्ठ गेदबाज, विकास शर्मा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, हर्षवर्धन को सर्वश्रेष्ठ फिल्डर का खिताब मिला। विजेताओं को प्लास्टिक वेस्ट से बनी टीशर्ट पुरस्कार स्वरूप दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top