Haryana

झज्जर: तय समय में पूरी हाें परियोजनाएं, शिकायतों का हो त्वरित कार्रवाई

विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक में झज्जर जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते डीसी प्रदीप दहिया।

झज्जर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । डीसी प्रदीप दहिया ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में सभी अधिकारियों की बैठक बुलाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने जनहित के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में प्रगति रिपोर्ट लेते हुए अधिकारियों को जिले के विकास को लेकर बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा विभिन्न विभागों को सीएम विंडो व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का अविलंब समाधान करते हुए एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट) फाइल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की शिकायतों को लेकर राज्य सरकार द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ऐसे में शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करते हुए नागरिकों को राहत दी जाए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं को लागू करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिले में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं जिसके बेहतर सामने आ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में कोई कसर ना छोड़े व जिले के विकास को समर्पित सोच के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन करें।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top