Haryana

अरावली की जंगल सफारी को विकसित करेगा वन विभाग

हरियाणा के वन मंत्री राव नरबीर सिंह अधिकारियाें की बैठक लेते हुए

चंडीगढ़, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अरावली पर्वतीय श्रृंखला में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की परियोजना जंगल सफारी पर तेजी से लागू किया जाए। उन्हाेंने अधिकारियाें से कहा कि व्यक्तिगत रूप से वहां जाकर स्थिति का जायजा लें, ताकि जल्द से जल्द इसे धरारतल पर लाया जा सके।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस परियजोना की जिम्मेदारी अब सैद्धांतिक रूप से पर्यटन विभाग से लेकर वन्य एवं वन्य जीव विभाग को सौंप दी है। इसलिए अब विभाग के अधिकारियों के जिम्मेदारी है कि किस जीव जंतु को इस सफारी में कहां रखना है, इसे तय करना है। जिस एजेंसी को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयारी करने की जिम्मेदारी दी गई है उस पर प्रस्तुतिकरण भी दिया गया है।

इससे पूर्व भी राव नरबीर सिंह अरबेनियन में ग्रीन वाल परियोजना का अवलोकन कर चुके हैं और इस परियोजना को भी अरावली पर्वतीय श्रृंखला में लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, हरियाणा के प्रधान प्रमुख वन संरक्षक जगदीश चंद्र व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top