Haryana

सोनीपत: करोड़ों रुपये की जमीन धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) सोनीपत

जिले की थाना राई पुलिस टीम ने जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये हड़पने

के मामले में तकरीबन पांच साल से फरार आरोपी गुरुवार को गिरफ्तार किया है और अदालत

में पेश किया है।

द्वारिका,

दिल्ली निवासी जगविंद्र ने थाना राई में 20 अक्टूबर 2018 को शिकायत दर्ज कराई थी कि

अगस्त 2017 में कुंदन नामक व्यक्ति ने उसे बहालगढ़-सोनीपत रोड पर 12 एकड़ जमीन का सौदा

कराया। आरोपी कुंदन और उसके साथियों ने फर्जी दस्तावेज और मृत व्यक्ति के नाम पर जमीन

बेचने का नाटक रचकर डेढ़ करोड़ रुपये हड़प लिए। शिकायतकर्ता ने आरटीजीएस और नकद भुगतान

के जरिए यह राशि दी थी। लेकिन, जब 1 जनवरी 2018 को रजिस्ट्री का समय आया, तो आरोपी

पक्ष लापता हो गया। बाद में पता चला कि जमीन के असली मालिक का निधन हो चुका है। पुलिस

ने मामले में धोखाधड़ी और साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया। पहले ही दो आरोपियों रामचंद्र

और आजाद को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब जांच टीम ने घसौली निवासी विक्रम को भी गिरफ्तार

कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया

गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top