CRIME

पलवल में छेड़छाड़ के आराेप लगने के बाद डाक्टर ने की आत्महत्या

पलवल, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल में एक डॉक्टर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उसके खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस को दी थी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी। वहीं डॉक्टर के भाई का आरोप है कि महिला द्वारा की गई झूठी शिकायत के कारण ही उसके भाई ने आत्महत्या की है। परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मानपुर गांव निवासी रविंद्र ने बताया कि उसका भाई बिजेंद्र करीब 20 वर्ष से अमरपुर में क्लीनिक चला रहा था। एक महिला उसके भाई के क्लीनिक पर आई और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने रुपए देकर महिला को शांत कर दिया था। ऐसा दो बार हुआ। तीसरी बार फिर वह महिला अपने बच्चों के साथ क्लीनिक पर आई और इलाज कराने के बाद उसने अमरपुर पुलिस चौकी में उसके डॉक्टर भाई के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दे दी।

उन्होंने बताया कि बिजेंद्र ने उसको पूरी बात बताई। जब वे अमरपुर क्लीनिक पर भाई के पास जा रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि बिजेंद्र ने दहशत में आकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। वे उसे इलाज के लिए पलवल अस्पताल ले गए है। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। मृतक बिजेंद्र के भाई ने कहा कि महिला व उसके पति ने बार-बार झूठी शिकायत देकर पैसे ऐंठने से परेशान होकर उसके भाई ने आत्महत्या की है।

चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि अमरपुर गांव में क्लीनिक चलाने वाले बिजेंद्र नामक डॉक्टर ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक डॉक्टर के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दी थी।जिस पर पुलिस जांच कर रही थी। अब इस मामले की भी पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जाएगी। जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते है। उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top