अजमेर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना से सेवानिवृत्त फौजी की दस साल से खोई दायीं आंख की रोशनी सीनियर ओफ्थल्मिक सर्जन डॉ गोपाल दमानी से उपचार लेने के बाद वापस आ गई। रोगी अपनी दायीं आंख की दृष्टि को पूरी तरह खोना मानते हुए बायीं आंख के पके हुए मोतियाबिंद का उपचार कराने मित्तल हॉस्पिटल आया था। रोगी और उनकी पत्नी ने दायीं आंख की दृष्टि वापस आने को अद्भुत बताया।
नागौर जिले के परबतसर निवासी 69 वर्षीय फौजी ने बताया कि वे अपनी दायीं आँख से देखने में असमर्थ थे। फौज में बीस साल की नौकरी की। कभी दिक्कत नहीं आई। तब दोनों आंखें दुश्मन पर दूर से ही नजर साध लेती थीं। सेवानिवृत्त हुए भी पच्चीस बरस हो गए। पिछले 8 से 10 साल से दायीं आँख से तो दिखना बंद हो गया। बायी आंख में भी मोतियाबिंद होने से कुछ भी देख नहीं पा रहे थे। अनेक नेत्र चिकित्सा संस्थानों में जाकर दिखाया किन्तु सभी हॉस्पिटल में उनकी दृष्टि संबंधी शिकायत पर गंभीर होकर ध्यान नहीं दिया। नेत्र चिकित्सक उनकी दायीं आंख का इलाज करने की बात ही नहीं करते थे, रोगी ने बताया कि वे अपनी दायीं आंख की रोशनी खोना मानते हुए मित्तल हॉस्पिटल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल दमानी से बायीं आंख में पके मोतियाबिंद का उपचार लेने पहुंचे थे। यहां जांच के दौरान डॉक्टर दमानी ने ही उन्हें बताया कि उनकी दायीं आंख की रोशनी भी उपचार करने पर वापस आ सकती है।
डॉ गोपाल दमानी के अनुसार रोगी की जांच में पता चला कि मरीज को केवल प्रकाश का बोध हो रहा था और मरीज की दायीं आंख के आईरिस और लेंस में कोलोबोमा था, साथ ही मरीज की दायीं आंख में बहुत कठोर मोतियाबिंद था। मोतियाबिंद के कारण धुंधला ऑप्टिकल मीडिया होने से उसका रेटिना दिखाई नहींं दे रहा था। मरीज को उसकी दायीं आंख के विकास में असमानता के बारे में परामर्श दिया गया और उसकी दायीं आंख की अल्ट्रासाउंड जांच की गई, जिसमें रेटिना और कोरॉइड में भी कोलोबोमा पाया गया। रोगी को उसकी दाहिनी आंख के विकास संबंधी दोष के बारे में बताया गया और उसका निदान दाहिनी आंख के कोलोबोमा विद कैटरेटा नियाग्रा के रूप में किया गया और रोगी को संरक्षित दृश्य निदान के तहत मोतियाबिंद की सर्जरी कराने की सलाह दी गई।
रोगी की दाहिनी आंख की मोतियाबिंद की सफल सर्जरी हुई और वह घर चला गया। एक सप्ताह के फॉलोअप पर, रोगी दृष्टि छह/बारह हो गई थी और उसकी रेटिना की जांच में ऑप्टिक डिस्क और मैक्युला को छोड़कर रेटिना—कोरॉइडल कोलोबोमा दिखा। इसलिए रोगी की दृष्टि अच्छी थी। रोगी और उनकी पत्नी बेहद खुश थे।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष