Haryana

यमुनानगर: अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आदिबद्री से मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन: धूमन सिंह किरमिच 

अधिकारियों की बैठक में धूमन सिंह

यमुनानगर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । 29 जनवरी से 2 फरवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर सरस्वती धरोहर स्थल के वाईस चेयरमैन धूमन सिंह किरमिच ने आदिबद्री स्थित गरुड़ टूरिस्ट काम्प्लेक्स के प्रांगण में अधिकारियों की बैठक ली।

गुरुवार को बैठक के दौरान धूमन सिंह किरमिच ने अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 को भव्य रूप से मनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि 29 जनवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का विधिवत उद्घाटन करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का शुभारम्भ 29 जनवरी को होगा और 2 फरवरी को सरस्वती तीर्थ पेहोवा कुरुक्षेत्र में समापन होगा।

उन्होंने बताया कि सरस्वती सरोवर पर 31 कुंडीय हवन यज्ञ, श्लोक उच्चारण, आरती होगी।

विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सरस्वती पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। स्कूली स्तर के बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वैदिक सरस्वती, 6000 ईसा पूर्व के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत की एक शक्तिशाली और पवित्र नदी थी, जो पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से होकर गुजरती थी और अंत में गुजरात तट पर कच्छ के रण में गिरती थी। लगभग 3000 ईसा पूर्व में लुप्त हो गई थी। इसे दुनिया के सबसे प्राचीन तीर्थ स्थलों में से एक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि वेद, ब्राह्मण और उपनिषद जैसे कई महान साहित्यिक शब्दों की रचना और संकलन इतिहास के सबसे सुदूर हिस्से में सरस्वती नदी और उसकी सहायक नदियों के तट पर किया गया था।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top