Haryana

हिसार : जिला स्तरीय नशा विरोधी कन्वेंशन में तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग

जनवादी नौजवान सभा द्वारा आयोजित कन्वेंशन में भाग लेते छात्र व युवा।

हिसार, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । जवाहर नगर स्थित सूबे सिंह स्मारक भवन में भारत की जनवादी नौजवान सभा एवं स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से नशा विरोधी जिला स्तरीय कन्वेंशन का गुरुवार काे आयोजन किया गया। इस कन्वेंशन में लगभग 50 छात्र और युवा शामिल हुए।

कन्वेंशन की अध्यक्षता डीवाईएफ आई के जिला प्रधान जितेंद्र बूरा व छात्र नेता भूपेश सोनी ने की जबकि छात्र नेता सुखदेव बूरा व युवा नेता मुकेश कुमार ने संचालन किया। कन्वेंशन में युवाओं के सामने बढ़ती नशे की समस्या और इसके दुष्प्रभावों पर गहन चर्चा की गई। साथ ही बढ़ती बेरोजगारी और इसके कारण युवा पीढ़ी के नशे की ओर बढ़ने के मुद्दे पर सरकार की विफलताओं की आलोचना की गई। वक्ताओं ने नशामुक्त समाज के निर्माण और युवाओं को सही दिशा देने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। कन्वेंशन में सर्वसम्मति से नशे के तस्करों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई, युवाओं को रोजगार और शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करने की अपील की गई, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने का प्रस्ताव पारित किया गया। नशामुक्ति केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया। कन्वेंशन में उपस्थित सभी युवाओं और छात्रों ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ संघर्ष करने और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। कन्वेंशन में डॉ. रमेश पूनिया, डॉ. नूर मोहम्मद, दिनेश सिवाच, विनोद कुमार, लवजीत लाडवा, पंकज बगला, निखिल, दीपक, और सागर आदि भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top