Uttar Pradesh

शाकाहारी जानवरों को प्रोटीन और मल्टीविटामिन्स देकर सर्दी से बचा रहा प्राणी उद्यान

पक्षियों के पिंजड़ों को पूरी तरह से ढका गया
पक्षियों के पिंजड़ों को पूरी तरह से ढका गया
भोजन करते हिरण
इंफ्रारेड बल्ब के नीचे हिरण

— सर्द हवाओं को रोकने के लिए ढके गये पक्षियों के पिंजड़े, लगे इंफ्रारेड बल्ब

कानपुर, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । बर्फीली हवाओं के चलने से कानपुर का पारा लगातार सामान्य से नीचे चल रहा है और गुरुवार को तो चार डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे इंसान ही नहीं बेजुबान जानवर भी परेशान हो रहे हैं। ऐसे में कानपुर प्राणी उद्यान ने अपने यहां शाकाहारी जानवरों को शीतलहर से बचाव के लिए खास इंतजाम किया है। प्राणि उद्यान के मुताबिक सभी शाकाहारी जानवरों की डाइट में बदलाव किया गया है। इसमें सबसे खास बात यह है कि डाइट में बढ़ोतरी के साथ प्रोटीन और मल्टी विटामिन्स का सेवन कराया जा रहा है। इसके अलावा जानवरों के बाड़ों व पक्षियों के पिंजड़ों में इंफ्रारेड बल्ब लगाए गये हैं जो सर्दी से राहत दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण सर्दी की वजह से कानपुर प्राणी उद्यान में रहने वाले जीव जंतु और पशु पक्षी परेशान है। ऐसे में गुरुवार को प्राणी उद्यान प्रशासन द्वारा शाकाहारी जानवरों को दी जाने वाली व्यवस्थाओं को देखा गया। यहां पर आमतौर पर अपनी फुदक से दर्शकों को आकर्षित करने वाले हिरण झुण्ड में दिखे और इंफ्रारेड बल्ब से सर्दी से बचाव कर रहे थे। यही हाल बारहसिंघा, काला हिरण व हिरण की अन्य प्रजातियों, चीतल, बंदरों का रहा। वहीं गैंडा हरा चारा व सब्जियां खाकर सर्दी से अपना बचाव करता दिखा। पंक्षियों की बात करें हर पिंजड़ों को प्राणि उद्यान प्रशासन ने तिरपाल से ढक दिया है और इंफ्रारेड बल्ब से पक्षियों को काफी राहत मिल रही है।

कानपुर प्राणी उद्यान के चिकित्सक डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि इस सर्दी में पक्षियों को शारीरिक रुप से मजबूत रखने के लिए उन्हें खाने में मिर्च के साथ लहसुन प्याज और मौसमी फल जैसे से केला, संतरा और अंगूर के साथ-साथ सिंघाड़ा, शकरकंद और मूंगफली दी जा रही है। वहीं शाकाहारी जानवरों में हिरण और बारासिंघा के आहार में बढ़ोतरी करते हुए उन्हें गुड का सेवन कराया जा रहा है, जबकि गेंडे को गुड, केला और गन्ना दिया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर इन जानवरों का परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार उनके आहार में मल्टीविटामिन की मात्रा बढ़ाई भी जा रही है। इन दिनों यह प्रयास रहता है कि शाकाहारी जानवरों को फल, सब्जी के साथ उस चारा को दिया जाये जिसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन रहती है।

कानपुर प्राणि उद्यान के मीडिया प्रभारी विश्वनाथ सिंह तोमर ने बताया कि सर्दी का असर यहां पर आने वाले दर्शकों में भी देखने को मिल रहा है, हालांकि सप्ताह के अंतिम दिन में भीड़ सामान्य से कई गुना बढ़ जाती है। हमारा प्रयास है कि यहां पर आने वाले दर्शक मायूस न हो इसके लिए चिड़ियाघर की ओर से तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गईं हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top