-साईबर कैफे, पीजी, होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाऊस में नियमित रूप से की जा रही है चेकिंग
-ड्रोन, एयर क्राफ्ट, ग्लाइडर्स/पॉवर ग्लाईडर, एयर ब्लून्स, पतंगे व माइक्रो लाईट्स पर रहेगा प्रतिबंध
गुरुग्राम, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर गुरुग्राम पुलिस सक्रिय हो गई है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ असामाजिक तत्वों व आपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा किसी अप्रिय घटना को अन्जाम देने की बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सुरक्षा के सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस द्वारा गुरुग्राम में कड़े व विशेष सुरक्षा प्रबन्ध किए गए हैं।
गुरुग्राम के उपायुक्त द्वारा गणतंत्र दिवस को लेकर गुरुग्राम में धारा 163बीएनएसएस लागू की गई है, जिसमें दिए गए निर्देशों/आदेशों को मध्यनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी पुख्ता प्रबन्ध किए हैं। गुरुग्राम में 27 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक ड्रोन, एयर क्राफ्ट, ग्लाइडर्स/पॉवर ग्लाइडर्स, एयर ब्लून्स, पतंगे व माइक्रो लाईट्स इत्यादि उपकरणों के प्रयोग को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही साईबर कैफे, पी.जी., होटल, ऑफिस, गेस्ट हाऊस, रेस्टोरेंट्स में आने-जाने वाले लोगों की सभी पुख्ता जानकारी रखने उसकी पहचान-पत्र की कॉपी रखने के आदेश दिए गए हंै। अगर कोई व्यक्ति एक सप्ताह से ज्यादा समय तक रुकता है तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन कराना भी सुनिश्चित किया गया है। नौकरों, किराएदारों, विजिटर्स इत्यादि की वेरिफिकेशन कराने तथा उनका रिकॉर्ड सुनिश्चित रखने के भी आदेश दिए हैं।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस की विशेष टीमों सहित समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी सुरक्षा पहलुओं को मध्यनजर संदिग्धों की चेंकिंग की जा रही है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसका किसी राजनीतिक दल विशेष से कोई सम्बन्ध नहीं है। इस पर्व के आयोजन में यदि कोई व्यक्ति या दल किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम देता है तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा यातायात के सुगम व व्यवस्थित संचालन के लिए भी समुचित संख्या में यातायात पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए है। यातायात को सुगम व सुचारू संचालन के लिए आवश्यकता पडऩे पर रूट डायवर्ट भी किए जा सकते हैं।
(Udaipur Kiran) हरियाणा