CRIME

सुरक्षा गार्डों को बांधकर बिजली सबस्टेशन पर चोरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर भागे बदमाश 

सुरक्षा गार्डों को बांधकर बिजली सबस्टेशन पर चोरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर भागे बदमाश

दक्षिण दिनाजपुर, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोने की दुकान में डकैती तो कभी सुनने को मिलती है, बिजली सब-स्टेशन में डकैती है! दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर में ऐसा ही हुआ है। हमले में बदमाश पांच लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान लूट ले गए। बदमाशों ने कथित तौर पर सुरक्षा गार्डों को पीटा और उनके सिर पर बंदूकें तानकर उन्हें बांध दिया।

2005 में बना गंगारामपुर सब-स्टेशन गंगारामपुर समेत कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति करता है। यह 132 केवी सबस्टेशन शहर से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग- 512 के किनारे कालदिघी रतनमाला क्षेत्र में स्थित है। दीवारों और कंटीले तारों से घिरे इस सब-स्टेशन पर चार सुरक्षाकर्मी 24 घंटे पहरा देते हैं। दो सामने वाले गेट पर और दो पिछले गेट पर ड्यूटी पर हैं।

गुरुवार देर रात करीब दो बजे 20 से 25 की संख्या में बदमाश दीवार के ऊपर लगे कंटीले तार को तोड़कर अंदर घुस गये। उन्होंने कथित तौर पर सुरक्षा गार्ड बेलदार हुसैन के सिर पर बंदूक से वार किया। उसके बाद उसे बांधकर दिया। मामला संज्ञान में आने पर अन्य सुरक्षा गार्ड चित्तों प्रामणिक अपने सहयोगी को बचाने गए तो उन्हें भी बदमाशों ने हाथ-पैर बांध दिया। इसके बाद बदमाशों ने अन्य सुरक्षा गार्डों को बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने कथित तौर पर सब-स्टेशन के विभिन्न स्टोर रूम के शटर तोड़ दिए। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर आराम से निकल गए। भागते समय बदमाशों ने कथित तौर पर एक राउंड फायरिंग भी किया। मामला सामने आते ही गंगारामपुर थाने के आईसी शांतनु मित्रा और एसडीपीओ संदीप विश्वास मौके पर पहुंचे। जिला पुलिस अधीक्षक चिन्मय मित्तल भी दोपहर को मौके पर भी पहुंचे। घटना की जांच शुरू हो गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top