Madhya Pradesh

पेट्रोल पंप के सामने बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

पेट्रोल पंप के सामने बस में लगी आग ...बड़ा हादसा टला

जबलपुर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर में पाटन रोड स्थित भाटिया पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार काे एक बस में आग लग गयी, जिससे वहाँ भगदड़ की स्थिति हो गयी। बताया जा रहा है कि एक चलती बस से अचानक धुआं निकलने लगा, देखते ही बस में आग लग गई, सूझ-बूझ के चलते बस से निकल रहे धुआं पर काबू पाया गया तथा यात्रियों को तत्काल बस से उतारा गया।

जानकारी के अनुसार शिवशक्ति ट्रेवल्स की बस तारादेही तेंदुखेड़ा से जबलपुर आ रही थी, बस जैसे ही भाटिया पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। इसके बाद देखते ही देखते धुआं ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद बस में बैठे यात्रियों के बीच चीख-पुकार शुरू हो गई। बस चालक ने तुरंत सभी यात्रियाें काे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद समय रहते बस के कर्मचारी और क्षेत्रीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top