Uttrakhand

शराब कारोबारी पर फायरिंग के फरार आरोपी के घर चस्पा किया कुर्की नोटिस 

नोटिस चस्पा करते हुए

हरिद्वार, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में शराब कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी के घर पर मुनादी कराकर कुर्की वारंट चस्पा करने की कार्रवाई की है। आरोपी के दो अन्य साथी पहले से ही जेल में सजा काट रहे हैं।

विदित हो कि लक्सर निवासी सुशील कुमार की बालावाली तिराहे पर अंग्रेजी शराब की दुकान है। वह पिछले लंबे समय से शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं। एक नवंबर को वह दुकान से डेढ़ लाख रुपए नकद लेकर बाइक से लक्सर स्थित केशव नगर अपने आवास पर जा रहे थे। जैसे ही वह अपने घर के सामने पहुंचे और बाइक से उतरकर घर के अंदर जाने लगे तभी पीछे से बाइक सवार तीन युवकों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ 5 से 6 राउंड फायरिंग की। इस दौरान उन्होंने घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को मौके पर इकट्ठा होते देख बाइक सवार युवक मौके से भाग निकले थे। कारोबारी की ओर से मामले में अंकुश निवासी रोहालकी थाना खानपुर, सचिन निवासी लक्सर और अभिषेक उर्फ गोल्डी निवासी लक्सर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले में पुलिस ने एक आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि पुलिस के लगातार दबिश के बाद अंकुश ने लक्सर कोर्ट में 15 नवंबर को सरेंडर कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी। उधर सचिन घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा लगातार उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही थी। लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस द्वारा फरार आरोपी सचिन के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई को लेकर न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था। न्यायालय के आदेश पर कुर्की की प्रारंभिक प्रक्रिया के तहत मुनादी कराकर उसके घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top