कोलकाता, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर खास संदेश दिया है। उन्होंने लिखा है, आज के बच्चे ही कल का भारत बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद कन्याश्री, एक्यश्री, शिक्षाश्री, मेधाश्री, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप जैसी योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य विशेष रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को लाभ पहुंचाना है। हमने एक ऐसा माहौल बनाया है जहां हर छात्र अपनी प्रगति के लिए प्रयास कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी बच्चों के कार्यक्रम में शामिल हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां का जिक्र किया था।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर