फरीदाबाद, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में सडक़ किनारे खड़े खराब ट्रक से बेकाबू ट्रक टकरा गया, जिससे चालक की मौत हो गई। जिसे केबिन काटकर बाहर निकाला गया। मृतक के तीन बच्चे हैं, जो बिहार में रहते हैं। हादसा गुरुवार सुबह करीब 3 बजे हुआ। मृतक की पहचान बलिराम मेहता (44) के रूप में हुई है, जो गांव मक्कारी जिला सहरसा बिहार का रहने वाला था। मृतक के भाई रुदल मेहता ने बताया कि उसका भाई बलिराम मेहता पिछले तीन-चार साल से पाली क्रेशर जोन में टुंडा नाम के एक व्यक्ति के यहां नौकरी करता था और डंपर चलाता था। पुलिस ने उसे फोन कर यह जानकारी दी थी कि गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे मांगर इलाके में उसके भाई का ट्रक सामने खड़े ट्रक से टकरा गया है। इसके चलते उसके भाई की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वह आज बादशाह खान सिविल अस्पताल में पहुंचे, जहां पर उनके भाई बलिराम का पोस्टमॉर्टम कराया गया। रुदल के मुताबिक उनके भाई के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटी एक बेटा है। एक बेटी की शादी हो चुकी है। अभी दो बच्चे कुंवारे हैं। उनके भाई ही घर में काम आने वाले अकेले थे। इसलिए वह चाहते हैं कि परिवार को प्रशासन की तरफ से कोई आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर