Haryana

फरीदाबाद : शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखें पुलिसकर्मी : उषा

पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेते पुलिस उपायुक्त सेंटल

सेंट्रल जोन पुलिस उपायुक्त ने ली अधिकारियों की क्राइम रिव्यू मीटिंग

फरीदाबाद, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा ने गुरुवार को लघु सचिवालय सेक्टर 12 में सेंट्रल जोन के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के साथ क्राइम रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान लम्बित शिकायतों का स्तर शुन्य करने, अनुसंधानाधीन व अन्डर चैकिंग अभियोगों का शीघ्र निपटारा करने, स्पेशल ड्राईव कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक कार्यवाही करने बारे कार्य योजना तैयार की गई। पुलिस उपायुक्त द्वारा सभी प्रबंधक थाना व प्रभारी चौकियाें को निर्देशित किया गया कि ई.आर.वी./राईडर की अधिक से अधिक गश्त सुनिश्चित कराई जाए, दोपहिया/चौपहिया वाहनों की लगातार चेकिंग की जाकर शरारती किस्म के व्यक्तियों व नौजवानों की विशेष चेकिंग की जाए, मॉल/मार्किट एरिया में पार्किंग व्यवस्था दुरूस्त कराई जाए, थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाने एवं सिक्योंरिटी गार्ड बढ़वाने बारे आमजन को जागरूक किया जाए। इसके अतिरिक्त उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साइबर अपराधों पर लगाम लगाने, नशा तस्करी पर प्रहार करने और महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक कदम उठाने बारे भी आवश्यक निर्देश दिए गए। मीटिंग में सहायक पुलिस आयुक्त, सैन्ट्रल एवं सराय फरीदाबाद सहित सैन्ट्रल जोन के सभी प्रबन्धक थाना, सभी प्रभारी पुलिस चौकी एवं सभी मोहर्रर थाना उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top