Uttrakhand

उत्तराखंड दल राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए रवाना, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री धामी  राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने वाले  उत्तराखंड के72 प्रतिभागियों को  फ्लैग ऑफ करते।

देहरादून, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को भारत मंडपम, नई दिल्ली में 10 से 12 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए उत्तराखंड के 72 सदस्यीय दल को झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और प्रदर्शन के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि ये सभी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दी और यह भी आशा प्रकट की कि ये सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम गौरवान्वित करेंगे।

उक्त दल में सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित 30 प्रतिभागी और विकसित भारत से संबंधित 42 यंग लीडर्स राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 72 सदस्यीय दल में 40 महिला प्रतिभागी महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव युवा कल्याण अमित सिन्हा, नोडल अधिकारी युवा महोत्सव एस. के. जयराज, राज्य निदेशक युवा केंद्र संगठन अनिल सिंह, राज्य एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. सुनैना रावत सहित संबंधित उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top