जोधपुर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत गुरुवार सुबह जोधपुर पहुंचे। वे मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की ले रहे समीक्षा बैठक ले रहे है। इसमें जोधपुर संभाग के सभी एसपी और कलेक्टर शामिल हुए है।
मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में संभाग स्तरीय बैठक चल रही है। इसमें संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह और जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद है। पिछले बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन पर मुख्य सचिव द्वारा फीडबैक लिया जा रहा है। विकास कार्यों की गति से लेकर लंबित कार्यों पर भी चर्चा की जा रही है। मूलभूत सुविधाओं से लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं की क्रियावन का भी फीडबैक लिया जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर फोकस किया जा रहा है। जैसलमेर और बाड़मेर के अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए है।
(Udaipur Kiran) / सतीश