RAJASTHAN

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 का शुभारंभ आज 

jodhpur

जोधपुर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त, जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जोधपुर एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 34वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 का शुभारंभ आज शाम को रामलीला मैदान में होगा। शाम चार बजे आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत करेंगे। विशिष्ट अतिथि संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल व उद्योग राज्यमंत्री केके विश्नोई होंगे। राइजिंग राजस्थान की थीम पर आधारित यह उत्सव अपने आप में अनेक खूबियां लिए हुए होगा।

सरदार पटेल की स्टेच्यू रहेगी आकर्षण का केंद्र :

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा और मेला समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि इस बार मेले में कुल 15 अलग-अलग डोम बनाए गए हैं और लगभग 714 स्टॉल्स तैयार की गई है। मेले में अलग-अलग साइज की स्टॉल्स तैयार की गई है। सरदार वल्लभभाई पटेल की तीस फीट की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना की गई है। इसके साथ ही भारतीय सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत इस मेले में आने वाले लाखों लोगों के लिए बीस फीट की विशेष शिव प्रतिमा भी सेंट्रल पंडाल के बाहर लगाई गई है। यह प्रतिमा हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है और मेले में आने वाले लोगों के लिए एक बेहतर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है।

अंडरवाटर भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका :

मेले में इस बार सबसे बड़ा आकर्षण अंडरवाटर भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका बनेगी। भेंट द्वारका थीम पर 80 गुणा 170 का विशेष डोम तैयार करवाया गया है। इस डोम में भेंट द्वारिका के मार्ग की ही तरह सुरंग तैयार की गई और उसमे भेंट द्वारकाधीश का मंदिर भी बनाया गया है। इस टनल में प्रवेश करने के साथ ही हर किसी को यह एहसास होगा कि वह भेंट द्वारका की ही यात्रा कर रहा है और इस टनल में समुद्री जीव, वनस्पतियों का भी जीवंत प्रदर्शन होगा।

शुक्रवार से शुरू होंगी प्रतियोगिताएं :

मेले के दौरान 10 जनवरी से 18 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर दो से शाम पांच बजे के बीच महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह सभी प्रतियोगिताएं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत होगी और प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को मेला आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। आम जन के आकर्षण के लिए प्रतिदिन शाम 7.30 से रात दस बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान महादान के संकल्प को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से लॉयंस क्लब ऑफ जोधपुर ग्रेटर के सहयोग से प्रतिदिन रक्तदान कैंप आयोजित किया जाएगा। वहीं मेले में आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था की गई है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top