नदिया, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
नदिया जिले के हरिनघाटा थाना अंतर्गत काष्ठडांगा(2) ग्राम पंचायत के अंतर्गत सातशिमुलिया इलाके में बुधवार सुबह को सड़क के किनारे एक आम के पेड़ से लगभग पचास वर्षीय एक व्यक्ति का लटका हुआ शव पाया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लटके हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। सड़क के किनारे लटकता हुआ शव पाए जाने से इलाके के लोगों में दहशत है। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। प्राथमिक तौर पर यह माना जा रहा है कि व्यक्ति की हत्या के बाद उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय