प्रदेश प्रतिनिधि के चयन पर भी चर्चा करेंगे संगठन व पार्टी के नेता
झांसी, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीते रोज देर रात चारों विधानसभाओं के मण्डल अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब जिलाध्यक्ष के चुनाव की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए अब संगठन व पार्टी के शीर्ष नेता आज मंथन करेंगे। गुरुवार को चुनाव पर्यवेक्षक राम प्रताप सिंह व जिला चुनाव अधिकारी विद्यासागर सोनकर नेताओं के साथ रायशुमारी करेंगे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष व प्रदेश परिषद प्रतिनिधि के नाम पर भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन की तारीख भी तय की जाएगी।
महानगर में 2 लाख से अधिक व ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 76 हजार सदस्य जोड़ कर रिकॉर्ड बनाने वाली भाजपा में अब जिलाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। बूथ कमेटी का गठन पहले ही किया जा चुका है। अब जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया के लिए 7 से 10 जनवरी तक नामांकन की तारीख घोषित की गई है। संगठन प्रयासरत है कि सर्वसहमति से जिलाध्यक्ष का चयन किया जाए, ताकि चुनाव की नौबत न आए। इसके लिए अब संगठन के शीर्ष नेताओं ने जिम्मेदारी सँभाल ली है। आज चुनाव पर्यवेक्षक राम प्रताप सिंह व जिला चुनाव अधिकारी विद्यासागर सोनकर झाँसी आएंगे। वह दोपहर 12 से अपराह्न 2 बजे तक भाजपा कार्यालय में रहेंगे। इस दौरान वह महानगर अध्यक्ष व प्रदेश परिषद प्रतिनिधि के लिए उचित दावेदार को लेकर संगठन के नेताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ रायशुमारी करेंगे। बैठक में जिला सह चुनाव अधिकारी नन्दकिशोर भिलवारे, करुणेश वाजपेयी के अलावा सांसद, विधायक, महापौर जिला पंचायत अध्यक्ष,प्रदेश व क्षेत्र के पदाधिकारी व पूर्व जिलाध्यक्ष भी शामिल रहेंगे।
महानगर अध्यक्ष के लिए इन्होंने ठोका दावा
मौजूदा महानगर अध्यक्ष हेमन्त परिहार के अलावा अमित साहू, मनमोहन गेड़ा, मुकेश मिश्रा, अंकुर दीक्षित, रोहित गोठनकर, डॉ. बालमुकुन्द, सन्तोष सोनी, किरण राजू बुकसेलर, अमित चिरवारिया, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नन्द किशोर भिलवारे, करुणेश बाजपेयी, अमर सिद्ध, जगदीश कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा ने दावा करने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा एकाध नाम और भी प्रकाश में आ सकता है।
जिलाध्यक्ष ग्रामीण के लिए दावेदारी
मौजूदा जिलाध्यक्ष अशोक गिरी के अलावा शिवेन्द्र प्रताप सिंह शैली, उदय लुहारी, रमेश श्रीवास, अनिल राज, बद्री त्रिपाठी, प्रदीप पटेल, छत्रपाल राजपूत, अरुण सिंह पढ़ा, महेन्द्र पाठक के नाम चर्चाओं में हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया