मीरजापुर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । जमालपुर थाना क्षेत्र के धारा गांव के पास बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मैजिक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई।
सहेवा गांव निवासी शिवशक्ति प्रजापति (18) पुत्र पन्नालाल प्रजापति किसी काम से मठना गांव गया था और रात करीब सात बजे वापस लौट रहा था। धारा गांव के पास स्टेट हाईवे पर शिवशक्ति ने आगे चल रही मैजिक को ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने से आ रहे वाराणसी जिले के संकटमोचन निवासी बोदे सोनकर (28) पुत्र नान्हक सोनकर की बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार मैजिक से भी टकरा गए।
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जमालपुर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित किया।
थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि इस हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा