होजाई (असम), 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । लमडिंग रेलवे पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया गया।
अभियान में एसी कोच से 11 किलोग्राम गांजा के साथ त्रिपुरा के बर्मुरा निवासी तैजुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपित त्रिपुरा से कोलकाता गांजा लेकर जा रहा था।
रेल मार्ग से रोजाना अगरतला से अन्य राज्यों में नशीले पदार्थों की तस्करी किए जाने की जानकारी आरोपित से पूछताछ में सामने आई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश