Uttar Pradesh

12 से 15 जनवरी तक मुरादाबाद में संविधान गौरव अभियान के तहत होगी गोष्ठी: राजेश यादव

भाजपा मुरादाबाद महानगर इकाई की कार्यशाला काे संबाेधित करते जिला प्रभारी राजेश यादव

मुरादाबाद, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा मुरादाबाद महानगर इकाई की जिला कार्यशाला बुधवार को पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी राजेश यादव ने संविधान गौरव अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि 12 से 15 जनवरी तक मुरादाबाद के साथ विभिन्न जिलों में में गोष्ठियों का आयोजन संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत किया जायेगा।

जिला कार्यशाला में जिला प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि संविधान गौरव अभियान को लेकर जिला एवं मंडल स्तरीय बैठक 1 जनवरी से 9 जनवरी के बीच सम्पंन हो रही है। मोर्चाे की जिला स्तरीय बैठक 9 जनवरी व 10 जनवरी को होंगी। 12 से 15 जनवरी तक मुरादाबाद के साथ विभिन्न जिलों में में गोष्ठियों का आयोजन संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत किया जायेगा। 11 से 25 जनवरी तक सभी जिला केन्द्रों में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाना है। 15 से 25 जनवरी तक स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय एवं सभी शिक्षा संस्थानों में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान विषय पर क्विज, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराना होगा। 18 से 25 जनवरी 2025 युवा मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति छात्रावासों एवं कॉलेज संपर्क के माध्यम से युवाओं में भारत रत्न डॉ बाबा साहब अम्बेडकर के योगदान और भाजपा की संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को प्रचारित किया जायेगा। 20 से 25 जनवरी 2025 सभी 6 क्षेत्रों में अनुसूचित जाति वाले बाहुल्य जिलों में रैली एवं सभा का आयोजन होगा।

जिला प्रभारी ने आगे कहा कि 25 जनवरी को सभी बूथ एवं मण्डल पर पार्टी के कार्यकर्ता आमजन के साथ एकत्रित होकर के भारतीय संविधान के प्रस्ताव एवं नीति निर्देशक तत्व को पढ़ेगे व संक्षिप्त में इस पर चर्चा करेंगे। अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने व संचालन अभियान संयोजक व महानगर उपाध्यक्ष नवदीप टंडन ने किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top