Madhya Pradesh

नीमचः नौकर ने ही की थी भाजपा नेता के घर चोरी, पुलिस ने किया खुलासा

घर में खाना बनाने वाले दिलीप सिंह शेखावत को गिरफ्तार

नीमच, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नीमच में भाजपा जिला उपाध्यक्ष के घर चोरी का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। घर का रसोइया ही चोरी का आरोपी निकला। दरअसल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल नागौरी ने ​​​​28 दिसंबर को नीमच कैंट थाने में चोरी की रिपोर्ट की थी। जिसके बाद पुलिस ने उनके ही घर में खाना बनाने वाले दिलीप सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि आरोपी से चोरी के 18 लाख रुपये नकद, 330 ग्राम सोना, 76 नग हीरे, चोरी के रुपयों से खरीदी अल्टो कार, एक ट्रक, एक प्लॉट की रजिस्ट्री जब्त की है। दिलीप ने दो साल से भाजपा नेता के यहां काम कर रहा था। उसे जब भी मौका मिलता कुछ चुरा लेता था।

नीमच के विकास नगर में रहने वाले भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल नागौरी ने पुलिस को बताया कि उनके घर से लाखों की नकदी, सोने और हीरा जड़ित जेवर चोरी हो गए हैं। इसका पता तब लगा, जब उनकी पत्नी सोने और हीरे जड़ित रकम बैंक के लॉकर में रखने जा रही थी। उन्होंने आलमारियां खोल कर देखा तो रकम और कैश नहीं थे।

भाजपा नेता की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो घर में ही खाना बनाने का काम करने वाले 24 वर्षीय दिलीप सिंह शेखावत पर शक हुआ। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। इस मामले में जेवर खरीदने वाला आरोपी टोनी उर्फ पुरुषोत्तम सिंह शेखावत फरार है। टोनी डूंगरगढ़ (राजस्थान) का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक, दिलीप दो साल से भाजपा नेता के घर काम कर रहा था। इस दौरान उसे जब भी मौका मिलता, वह पैसे चुरा लेता था। आखिरी बार 18 लाख के हीरे और सोने के आभूषण गायब थे। इससे घर वालों को उस पर शक हुआ, जब दूसरी अलमारी चेक की तो वहां से कैश गायब था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब भी वह घर जाता तो नकदी चुरा कर ले जाता था। जेवरात चोरी नहीं होते तो शायद घर वालों को शक नहीं होता।

आरोपी को नौकरी पर रखने से पहले भाजपा नेता ने उसका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया था। भाजपा नेता का कहना है कि उन्होंने किसी एजेंसी के माध्यम से उसे नौकरी पर रखा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी इसके पहले जहां काम करता था, वहां भी वह चोरी कर चुका था। उस पर केस भी दर्ज है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top