Uttar Pradesh

टैक्स जमा न करने पर महागुन माल के स्मार्ट बाजार सील,देर शाम सील खुली, बनाना ट्री को नोटिस

सीलिंग करवाई

गाजियाबाद, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । वैशाली सेक्टर तीन स्थित महागुन माल में स्थित स्मार्ट बाजार को नगर निगम ने बुधवार को सील कर दिया गया। हालांकि बाद में बाजार प्रबंधकों ने 20 लाख रुपये ऑनलाइन जमा करा दिए। इसके अलावा 50 लाख का चेक जमा कराने के बाद सील खोल दी गयी। बनाना ट्री होटल को भी 1 करोड़ 58 लाख जमा न करने पर नोटिस दिया गया है।

वसुंधरा जोनल प्रभारी सुनील राय ने बताया कि वर्ष 2023 से स्मार्ट बाजार का 70 लाख रुपए बकाया था, जिसकी सूचना बाजार के मालिक को चार माह पहले सूचना दी गई थी। टैक्स नहीं जमा करने पर बुधवार को सील करने से पहले मुनादी कराकर ग्राहकों को बाजार से बाहर कर दिया गया, इसके बाद सीलिंग की कार्यवाही की गई। सुनील राय ने बताया कि बाजार प्रबंधकों ने 20 लाख रुपये ऑनलाइन जमा करा दिए। इसके अलावा 50 लाख का चेक जमा कराने के बाद सील खोल दी गयी। बनाना ट्री होटल को भी 1 करोड़ 58लाख बकाया जमा न करने पर नोटिस दिया गया है।

——

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top