Uttar Pradesh

प्रयागराज के महत्वपूर्ण चौराहे अभूतपूर्व योगदान देने वाले महानुभावों को होंगे समर्पित  

भूमि पूजन

-दारागंज गंगा चौराहा होगा अहिल्याबाई की आत्मीय प्रतिमा से अभिभूत -बैंक रोड चौराहा एवं प्रयागराज जंक्शन पर अन्य प्रमुख प्रतिमाओं की होगी स्थापना

प्रयागराज, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । संगमनगरी में आज एक विशिष्ट एवं ऐतिहासिक भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महापौर गणेश केसरवानी ने भारतीय इतिहास में अभूतपूर्व योगदान देने वाली विशिष्ट हस्तियों के प्रतिमाओं की स्थापना हेतु विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार की शाम दारागंज गंगा चौराहा के समीप हुई, जहां नारी उत्थान की प्रतीक अहिल्याबाई होल्कर के प्रतिमा की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया। इसके बाद, बैंक रोड चौराहा पर राष्ट्रगान के रचयिता, उपन्यासकार और नाटककार रविंद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा के लिए भूमि पूजन हुआ। अंतिम भूमि पूजन कार्यक्रम प्रयागराज जंक्शन (बड़ी स्टेशन) चौराहा पर कश्यप ऋषि के प्रतिमा की स्थापना के लिए हुआ।

इस अवसर पर विधायक पूजा पाल, पार्षद सुप्रिया दास, अनुपमा पांडेय, सोनिका अग्रवाल, अन्नू घिल्डियाल, सुनीता दरबारी, सुभाष वैश्य, अपूर्वा चंद्रा, राजेश निषाद, वीरू सोनकर, अनिल गुप्ता, अमर वैश्य, श्रवण पाल, श्याम पाल, राजू पाठक और सीएनडीएस के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इन प्रतिमाओं की स्थापना का मुख्य उद्देश्य शहर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के साथ-साथ सामाजिक समरसता और प्रेरणा देने वाली विभूतियों को सम्मानित करना है।

अटलजी और अशोक सिंघल की प्रतिमा स्थापित करने को होगा भूमिपूजनमहापौर ने बताया कि गुरूवार को बालसन चौराहे पर प्रेरणा पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, अशोक सिंघल के प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि पूजन 09 जनवरी को शाम 4 बजे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महापौर गणेश गोस्वामी के करकमलों द्वारा होगा। जिसमें पार्षदगण सहित समाज के सभी प्रबुद्धजन की उपस्थिति रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top