HEADLINES

समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने से इनकार करने के संविधान बेंच के फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Suprem Court File Photo

नई दिल्ली, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने से इनकार करने के सुप्रीम कोर्ट के संविधान बेंच के फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर कल यानि 9 जनवरी को सुनवाई करेगा। जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच पहले इस मामले में इन चेंबर सुनवाई करेगी। इन चेंबर सुनवाई में ये फैसला किया जाएगा कि इस मामले पर खुली अदालत में सुनवाई हो या नहीं।

याचिकाकर्ताओं ने पुनर्विचार याचिकाओं को खुली अदालत में सुनवाई करने की मांग की है। पांच जजों की संविधान बेंच में जस्टिस बीआर गवई के अलावा जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस दीपांकर दत्ता शामिल हैं। बता दें कि 17 अक्टूबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि स्पेशल मैरिज एक्ट में बदलाव करने का अधिकार केवल संसद के पास है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि समलैंगिक साथ रह सकते हैं, लेकिन विवाह को मान्यता नहीं दी जा सकती। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि एलजीबीटीक्यू समुदाय के साथ भेदभाव रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर दस दिनों तक सुनवाई की थी। इस मामले पर सुनवाई करने वाली संविधान बेंच में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस हीमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा शामिल थे। 13 मार्च 2023 को कोर्ट ने इस मामले को संविधान बेंच को को रेफर कर दिया था।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top