वाराणसी,08 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार शाम श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में उपमुख्यमंत्री ने बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का मंत्रोंच्चार के बीच दुग्धाभिषेक कर प्रदेश में सुख शांति की कामना की।
दरबार में दर्शन पूजन के बाद उपमुख्यमंत्री ने मौजूद शिवभक्तों का अभिवादन हाथ जोड़कर किया। इसके पहले उपमुख्यमंत्री शहर में एक मीडिया संस्थान के सम्मान समारोह में भी शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री पाठक दो दिवसीय दाैरे में अन्तिम दिन गुरूवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेकर वापस बाबतपुर एयरपोर्ट लौट जाएंगे। इसके बाद वे एयरपोर्ट से अपने गंतत्व के लिए रवाना होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी