कानपुर, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । नवाबगंज में सर्राफा व्यापारी की दुकान और घर में हुई सवा करोड़ रुपये की चोरी का मात्र पांच दिनों में चोरी का नब्बे फीसदी माल बरामद कर खुलासा करने पर ज्वैलर्स ऐसोसिएशन और ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज के तमाम पदाधिकारियों ने बुधवार को पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही मांग करते हुए कहा गया कि सर्राफा बाजारों में पुलिस की चौकसी व पैट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि जिससे हम व्यापारी बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से व्यापार कर सकें।
साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्राफा कारोबारी जुगल किशोर के यहां करीब सवा कराेड़ रूपए की चाेरी हुई थी, जिसमें ज्वैलरी के साथ नकदी भी शामिल थी। यह चोरी उस समय हुई थी जब वह 30 दिसंबर की रात गुमटी स्थित अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे। जहां पर उनकी पत्नी व दो बच्चे पहले से ही रुके थे, यानी घर पर कोई नहीं था। बड़ी चोरी होने की घटना को देखते हुए पुलिस ने गंभीरता से लिया और महज पांच दिन में चोरी का खुलासा कर दिया। खुलासे में जहां चोर पकड़े गये तो वहीं करीब 90 फीसदी माल पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस की इस सराहनीय कदम से व्यापारियों में कमिश्नरेट पुलिस पर विश्वास बढ़ा और बुधवार को सर्राफा संगठन के पदाधिकारियों ने मध्य जोन के डीसीपी सहित संबंधित पुलिस को सम्मानित किया। वहीं पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने भी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ज्वैलर्स अपनी दुकान में सुरक्षा की दृष्टि से ज्यादा से ज्यादा कैमरे लगवाने के साथ-साथ सेंट्रल लॉक भी जरूर लगवाएं। साथ ही दुकान बंद करने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से चौकीदार को भी नियुक्त करें। ऐसे में भविष्य में होने वाली किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सकता है। व्यापारियों ने इस दौरान डीसीपी से अनुरोध किया कि पुलिस की गश्त उन जगहों पर बढ़ा दी जाये जहां पर ज्वैलर्स का कारोबार होता है।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap